एक चंदा नीलगगन मे

एक चंदा नीलगगन मे
(घनश्यामसिंह राजवी, चंगोई)

एक चंदा नीलगगन में, एक चांद मेरे आंगन में !
धवल चांदनी मेरे चांद की, छिटक रही जीवन मे !!

एक फूल खिला मधुवन में, एक फूल मेरे जीवन में !
भीनी खुशबू मेरे फूल की, महक रही तन-मन मे !!

एक कोयल कूके वन में, एक मेरे आंगन में !
मेरी कोकिला के मधु स्वर, गूंज रहे कर्णन में !!

एक दामिनी चमके नभ में, एक मेरे जीवन में !
नभ की दामिनी से डर, ये सिमट रही आंचल में !!

एक बदरी है नभ में, है एक बदरी जीवन में !
मेरी बदरी उमड़-घुमड़, बरसे मन-आंगन में !!

एक हिरनी दौड़े वन में, एक मेरे आंगन में !
मेरी हिरनी रही कुलांचे, मार मेरे जीवन मे !!

एक तितली उपवन में, एक मेरे जीवन में !
मेरी तितली फुदक रही, खुशियों के आंगन में !!

एक नाचे मयूरी वन में, एक मेरे जीवन में !
मेरी मयूरी झूम-झूम, नाच रही आंगन मे !!

एक इंद्रधनुष तना नभ में, एक मेरे आंगन में !
छटा मेरे इंद्रधनुष की, बिखर रही जीवन में !!

एक नदिया गिरी-गह्वर की, एक मेरे आंगन की !
मेरी नदिया सींच रही, वसुधा मेरे जीवन की !!

✍️ घनश्यामसिंह राजवी, चंगोई
(27जनवरी 2018)


मेनू
चंगोई गढ़

चंगोई गढ़