ईश्वर अल्लाह तेरे घर से दया कहां पर चली गई ?

ईश्वर अल्लाह तेरे घर से
दया कहां पर चली गई ?

ईश्वर अल्लाह तेरे घर से
दया कहां पर चली गई ?
दुनिया वालो तुम सबकी
हया कहां पर चली गई ?

पेट मे बच्चा गोद मे बच्चा
सिर बोझ लिए भारत माता,
भूखे पेट पांव में छाले बस
याद जन्मभूमि का नाता !

चार साल चुनाव में बाकी
नेता अभी करें क्यों चिंता,
मुद्दे फिर से बहुत मिलेंगे
जाति धर्म भाषा परनिंदा !

टीवी वाले भांडों के लिए
ये खबरें मनोरंजक खोज,
चटखारे ले ‘श्याम’ देख रहे
हम भी घर पर बैठे रोज !!

✍️ घनश्यामसिंह चंगोई


मेनू
चंगोई गढ़

चंगोई गढ़