तारासिंघोत राजवी स्नेह मिलन समारोह – चंगोई गढ़

राजवी घनश्यामसिंह चंगोई

5 नवम्बर 2017 को ‘तारासिंहोत राजवी’ परिवार का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुझे अपने घर चंगोईगढ़ मे इस समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमें तारानगर तहसील के गांव चंगोई, मिखाला, बीघराण, खरतवास के अलावा गांव मितासर (तहसील सरदारशहर) व गांव ‘गाटा’ (तहसील लूणकरणसर) के राजवी परिवारों के लगभग 350 पुरुषों व महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई।
राजवी परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री भवरसिंह जी बीघराण व गाटां परिवार के संत राजनाथजी के सानिध्य में हुए समारोह को मेरे अलावा चंगोई के प्रहलादसिंह जी, मोहनसिंह जी, नत्थूसिंह जी, बीघराण के प्रभुसिंह जी व उम्मेदसिंह जी,  गाटा के प्रेमसिंह जी, मितासर के भोमसिंह जी व अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। महाराजा श्रीतारासिह जी स्मृति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रहलादसिंह जी ने ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में बताया।
वर्तमान में बेंगलोर प्रवासी मेरी पुत्री अनिताकंवर द्वारा बनाई गई, समाज के इतिहास से परिचय करने वाली वेबसाईट  http://changoigarh.com  का लोकार्पण संत राजनाथजी के कर कमलों द्वारा किया गया। एक छोटी लेकिन सारगर्भित वेबसाईट के द्वारा राजवी परिवार के अलावा राठौड़ व अन्य क्षत्रिय वँशो, बीकानेर राज्य व चंगोई गांव की प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सुश्री अनिता कंवर राजवी बधाई की पात्र है।
अपना कीमती समय निकाल कर दूर-दूर से पधारने वाले व स्थानीय सभी महिला व पुरुष संभागियों का मैं ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं। सभी को व्यक्तिगत रूप से मिलकर आमंत्रित करने के लिए श्री प्रभुसिंह बीघराण, सुरेंद्रसिंह मिखाला व प्रहलादसिंह, महावीरसिंह, मोतीसिंह चंगोई भी धन्यवाद के पात्र हैं।
आयोजन का भार सम्भाल रहे श्री प्रहलादसिंह के अलावा बहुत ही अच्छी खानपान व अन्य सभी व्यवस्था करने हेतु श्री नत्थूसिंह, मांगूसिंह, सहदेवसिंह व उनकी पूरी टीम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
राजवी घनश्यामसिंह चंगोई
(अध्यक्ष महाराजा तारासिंह जी स्मृति ट्रस्ट)
.

 


मेनू
चंगोई गढ़

चंगोई गढ़